स्वादिष्ट और पौष्टिक मिक्स वेज रेसिपी | Mix Veg Recipe in Hindi

मिक्स वेज एक स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश है जो सब्जियों से भरी होती है. इस रेसिपी में हम आपको बताएंगे कि घर पर ही आसानी से मिक्स वेज कैसे बनाएं.

सामग्री:  2 बड़े चम्मच तेल 1 प्याज, बारीक कटा हुआ 2 टमाटर, बारीक कटे हुए 1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई 1 इंच अदरक, बारीक कटा हुआ 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच धनिया पाउडर 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर 1 कप गाजर, कटी हुई 1 कप मटर 1 कप फूलगोभी, फूलों में कटी हुई 1 कप ब्रोकली, फूलों में कटी हुई नमक स्वादअनुसार हरा धनिया, गार्निश करने के लिए

एक पैन में तेल गरम करें और उसमें प्याज को सुनहरा होने तक भूनें. फिर उसमें टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डालें और नरम होने तक भूनें.

step 1

अब उसमें सभी मसाले डालें और एक मिनट के लिए भूनें. फिर उसमें गाजर, मटर, फूलगोभी और ब्रोकली डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

step 2

अब उसमें नमक स्वादअनुसार डालें और धीमी आंच पर पकने दें. सब्जियां पकने के बाद उसमें हरा धनिया डालें और सर्व करें.

step 3

आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी मिक्स वेज में डाल सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि मिक्स वेज में तीखापन हो तो आप इसमें लाल मिर्च पाउडर की मात्रा बढ़ा सकते हैं.

step 4

मिक्स वेज को आप रोटी, चावल या नान के साथ परोस सकते हैं. आप इसे दाल या चावल के साथ भी परोस सकते हैं. 

step 5

मिक्स वेज एक बहुत ही पौष्टिक डिश है. इसमें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. यह डिश आपके दिल, पाचन और हड्डियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. 

उरद दाल के दही बड़े बनाने की विधि

Light Yellow Arrow