1. फ्राई चिकन बनाने की विधि, चिकन के टुकड़ों को छोटा काट ले और उन में चाकू से कट लगा दे ताकि मेरी नेशन चिकन के अंदर आसानी से जा सके और टेस्ट अच्छा आएगा , 4 घंटे तक कवर करके ढक कर रख दे।
1. चिकन फ्राई करने से पहले तेल का गर्म होना बहुत जरूरी है, तो आप चिकन को तेल गरम होने के बाद धीमी आंच पर पकाएं।
15 से 20 मिनट में आपका चिकन फ्राई हो जाएगा और एक बार चिकन के पीस को या टुकड़े को तोड़कर जरूर देखें अगर चिकन के अंदर का भाग आपको लाल या पिंक दिखाई दे रहा है तो आपका चिकन अभी कच्चा है तो उसको थोड़ा और पकाएं।